For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
प्रेमिका ने मरवाया अपने बॉयफ्रेंड को और फिर उसका सिर कटवा कर ले गई थैली में  बताया क्यों बेरहमी से मारा

प्रेमिका ने मरवाया अपने बॉयफ्रेंड को और फिर उसका सिर कटवा कर ले गई थैली में, बताया क्यों बेरहमी से मारा

10:50 AM Sep 16, 2024 IST | editor1

मुरादाबाद के बिलारी इलाके के निवासी साबिर ने बताया कि उनका बेटा सोनू काफी टाइम से घर से बाहर निकला हुआ है और घर नहीं आया है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद है।

Advertisement

Advertisement

पुलिस ने तुरंत इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी और सोनू की तलाश शुरू कर दी। 2 दिन बाद रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में एक खेत में बिना सिर के एक शव मिलने की खबर आई। पुलिस ने सोनू के परिजनों को शव के पहचान के लिए बुलाया। परिजनों ने बिना सिर के शवको सोनू के रूप में पहचाना।

Advertisement

Advertisement

गुमशुदगी से हत्या का खुलासा

पुलिस ने इस मामले में जब गहराई से जांच की और सोनू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले तो पता चला कि सोनू की आखिरी बातचीत मेहनाज नाम की एक लड़की से हुई है। पुलिस ने जब मेहनाज से पूछा तो उसने शुरुआत में सोनू से किसी भी बातचीत से इनकार किया लेकिन जब उसे कड़ी पूछताछ की गई तो मेहनाज ने पूरी कहानी खोलकर बता दी और हत्या की साजिश का खुलासा भी किया।

मोबाइल कॉल डिटेल्स से पहुंचे आरोपियों तक

मेहनाज ने बताया कि कॉलेज जाते समय उसकी जान पहचान सोनू से हुई थी। सोनू ने उसके कई सारे आपत्तिजनक फोटो कैमरे में कैद कर लिए थे और वह बार-बार उसे ब्लैकमेल करता था। जब यह परेशानी बढ़ने लगी तो मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम को यह बात बताई। सद्दाम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सोनू को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया और उसे मिलने के लिए बुलाया।

सद्दाम और उसके दोस्त ने साजिश के तहत सोनू को सैफनी रोड पर बुलाया। जब सोनू वहां पहुंचा, तो मेहनाज उसे बातें करते-करते गन्ने के खेत में ले गई, जहां सद्दाम और उसके दोस्त ने पीछे से आकर सोनू को जमीन पर गिरा दिया। उन्होंने उसे रस्सी से बांधकर चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद, उन्होंने सोनू के कपड़े, चप्पल और सिर को थैली में डालकर सैफनी कस्बे के ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाकर फेंक दिया। फिर उन्होंने सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल से सारा सामान जला दिया और मौके से फरार हो गए।

Advertisement
×