हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अगर आपने भी लिया है नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और नहीं मिल रहा देखने का टाइम  इस ट्रिक से मंथली चार्ज कटने से रोकें

अगर आपने भी लिया है नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और नहीं मिल रहा देखने का टाइम? इस ट्रिक से मंथली चार्ज कटने से रोकें

07:03 PM Nov 16, 2024 IST | editor1
Advertisement

अगर आप भी एंटरटेनमेंट लवर है और नेटफ्लिक्स और disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कई बार ऐसा होता है कि समय न मिलने की वजह से आप इसे ज्यादा यूज नहीं कर पाते हैं ऐसे में आपके पैसे भी कट जाते हैं और ऐसा इसलिए भी होता है कि आपका सब्सक्रिप्शन ऑटो रिन्यू मोड पर होता है लेकिन तब इसे कंट्रोल करना बेहद आसान हो गया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

इसके लिए आपको अपने सब्सक्रिप्शन को मैन्युअल रूप से कैंसल करना होगा। आइए, हम कुछ ट्रिक्स बताते हैं, जिससे आप अपना पैसा कटने से रोक सकते हैं।

Advertisement

अगर आपने नेटफ्लिक्स और disney+ हॉटस्टार अकाउंट में ऑटो पेमेंट कट ऑप्शन चूज नहीं किया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप खुद से ही पेमेंट नहीं करेंगे तो आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे।

Advertisement

कैसे बंद करें ऑटो-रिन्यू ऑप्शन?

इसके लिए सबसे पहले नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार में लॉगिन करें। यहां अपनी प्रोफाइल में जाए और सब्सक्रिप्शन या अकाउंट विकल्प को चुने।
फिर ऑटो रिन्यू ऑप्शन बंद कर दे जिससे आपका सब्सक्रिप्शन अगली बार रिन्यू नहीं होगा और आपके पैसे भी नहीं कटेंगे।

सब्सक्रिप्शन कैंसल कैसे करें?

सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करें और फिर Manage Subscription ऑप्शन पर जाएं।
यहां Cancel Subscription पर क्लिक करें। बता दें कि कि आपके सब्सक्रिप्शन की वैधता खत्म होने तक आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेट करें बैंक अलर्ट

आप अपने बैंक खाते में भी इसे अलर्ट को सेट कर सकते हैं। इससे आपके अनचाहे पैसे नहीं कटेंगे और इस पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी, जब आप अपना सब्सक्रिप्शन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी से हटा देते हैं तो भी आप अनचाहे सब्सक्रिप्शन से बच सकते हैं। आपकी मर्जी के बिना कभी पैसे नहीं कटेंगे।

Advertisement
×