अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अतुल सुभाष केस में कोलकाता कनेक्शन, निकिता सिंघानिया के परिवार पर पड़ोसन ने उठाए सवाल

12:43 PM Dec 19, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। जौनपुर में निकिता सिंघानिया की पड़ोसन ने उनके परिवार के बारे में कई अहम बातें बताई हैं। पड़ोसन के अनुसार, सिंघानिया परिवार मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और कई साल पहले जौनपुर आकर बस गया था।

Advertisement

40 साल से जानती थी परिवार को

Advertisement

पड़ोसन ने बताया कि वह सिंघानिया परिवार को पिछले 40 साल से जानती हैं और निकिता की मां निशा से उनकी अक्सर मुलाकात होती थी। वे दोनों स्थानीय न्यूट्रिशन और फिटनेस सेंटर में मिलती थीं।

Advertisement

पारिवारिक विवाद की जानकारी नहीं

Advertisement

नाम न छापने की शर्त पर पड़ोसन ने बताया कि सिंघानिया परिवार हमेशा निजी जीवन जीता था और पड़ोसियों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। निशा से अक्सर पारिवारिक मुद्दों पर बात होती थी, लेकिन उन्होंने कभी निकिता के वैवाहिक विवाद का जिक्र नहीं किया।

कपड़े का बड़ा कारोबार

निकिता के पिता मनोज सिंघानिया एक समृद्ध मारवाड़ी परिवार से थे और उनका कपड़े का बड़ा कारोबार था. 2019 में मनोज की मृत्यु हो गई थी। परिवार 6 महीने पहले ही खोआ मंडी में नए घर में शिफ्ट हुआ था।

शादी में नहीं बुलाया

पड़ोसन ने बताया कि निकिता की शादी में उन्हें और आस-पड़ोस के लोगों को नहीं बुलाया गया थाउन्हें अतुल सुभाष के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी

परिवार में दूरी

निकिता के ताऊ विनोद सिंघानिया ने भी बताया कि मनोज कई साल पहले परिवार से अलग हो गए थे उनके बीच कोई खास मेलजोल नहीं था,निकिता की शादी में उन्हें भी नहीं बुलाया गया था पुलिस मामले की जाँच कर रही है. देखना होगा कि आगे की जाँच में क्या खुलासे होते हैं.

Advertisement
Tags :
Atul SubhashinvestigationJaunpurKolkatamurderNikita SinghaniaSuicideअतुल सुभाषआत्महत्याकोलकाताजाँचजौनपुरनिकिता सिंघानियापड़ोसीपरिवारपुलिसविवादहत्या
Advertisement
Next Article