Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
मथुरा छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गौहरी में बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत चालक की लापरवाही से जेसीबी के पंजे की चपेट में आकर पांच साल के बालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई।
बालक अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था और जेसीबी चालक एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारकर जेसीबी लेकर भाग रहा था। ग्रामीणों ने चालक और जेसीबी को पुलिस को सौंप दिया है।
बच्चे के चाचा रोहित ने बताया कि बुधवार दोपहर 3.15 बजे के करीब उसका 5 वर्षीय भतीजा देव उर्फ देबू पुत्र सुमित घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। तभी गांव का ही रहने वाला जेसीबी चालक जल सिंह नशे में धुत होकर जेसीबी को गांव में लेकर आया और तेजी से दौड़ने लगा। उसकी लापरवाही से जेसीबी का पंजा (बकेट) देबू की गर्दन में लगा और वह लहूलुहान होकर गिर गया।
परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन घर के पास ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जेसीबी चालक कुछ देर रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारकर आया था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया। सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने जेसीबी और चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।