हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
मंदिर के दान पेटी में मिला ₹20 का नोट  अब यह नोट बना चर्चा का विषय  सभी पुजारी भी है हैरान  जाने क्या है खास

मंदिर के दान पेटी में मिला ₹20 का नोट, अब यह नोट बना चर्चा का विषय, सभी पुजारी भी है हैरान, जाने क्या है खास

01:52 PM Dec 31, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

कर्नाटक के कलबुर्गी से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के अफजलपुर तालुका के कटादरगी इलाके में भाग्यवती मंदिर में दानपेटी भर गई, इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने हुंडी में चढ़ाए गए पैसों की गिनती शुरू की।

Advertisement


इसके बाद इसमें से एक ₹20 का नोट है क्या मंदिर के दानपेटी में मिले नोट पर एक प्रार्थना लिखी थी - 'मां, मेरी सास की जल्दी मृत्यु हो जाए।'

Advertisement
Advertisement


आमतौर पर जब किसी मंदिर का दानपात्र खोला जाता है तो उसमें मंदिर की आय या इतनी बड़ी राशि एकत्र होने की घोषणा करना प्रचलित रिवाज है, लेकिन इस मंदिर में एकत्र राशि की जगह 20 रुपये का नोट चर्चा का विषय बन गया है। जब मंदिर का दान पात्र खोला गया और उसमें नोटों की गिनती की गई तो उसमें एक नोट भाग्यवती देवी से की गई इच्छा ने सभी को चौंका दिया।

Advertisement abhishek-joshi


यह मामला सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है मंदिर की दान पेटी में 60 लाख रूपए नकद, 100 किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले लेकिन ₹20 के नोट पर जो लिखा गया। उस पर सभी का ध्यान गया।

Advertisement

आमतौर पर लोग देवी देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते लेकिन इस केस में एक अज्ञात महिला ने अपनी सास के मरने की कामना की है।

Advertisement
Tags :
×