मंदिर के दान पेटी में मिला ₹20 का नोट, अब यह नोट बना चर्चा का विषय, सभी पुजारी भी है हैरान, जाने क्या है खास
कर्नाटक के कलबुर्गी से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के अफजलपुर तालुका के कटादरगी इलाके में भाग्यवती मंदिर में दानपेटी भर गई, इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने हुंडी में चढ़ाए गए पैसों की गिनती शुरू की।
इसके बाद इसमें से एक ₹20 का नोट है क्या मंदिर के दानपेटी में मिले नोट पर एक प्रार्थना लिखी थी - 'मां, मेरी सास की जल्दी मृत्यु हो जाए।'
आमतौर पर जब किसी मंदिर का दानपात्र खोला जाता है तो उसमें मंदिर की आय या इतनी बड़ी राशि एकत्र होने की घोषणा करना प्रचलित रिवाज है, लेकिन इस मंदिर में एकत्र राशि की जगह 20 रुपये का नोट चर्चा का विषय बन गया है। जब मंदिर का दान पात्र खोला गया और उसमें नोटों की गिनती की गई तो उसमें एक नोट भाग्यवती देवी से की गई इच्छा ने सभी को चौंका दिया।
यह मामला सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है मंदिर की दान पेटी में 60 लाख रूपए नकद, 100 किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले लेकिन ₹20 के नोट पर जो लिखा गया। उस पर सभी का ध्यान गया।
आमतौर पर लोग देवी देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते लेकिन इस केस में एक अज्ञात महिला ने अपनी सास के मरने की कामना की है।