For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
10वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरियां

10वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरियां

09:02 AM Feb 10, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे न्यूनतम 10वीं हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF ने कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1124 पदों को भरना है, जिसमें कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 845 पद और कांस्टेबल ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर के लिए 279 रिक्तियां हैं। इन पदों हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन हाईस्कूल या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा एक वैध भारी मोटर वाहन या हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और गियर के साथ मोटरसाइकिल चलाने की क्षमता होनी चाहिए।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। विज्ञापन के अनुसार आवेदन पत्रों को केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं जिन्हें निर्धारित और आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा ओएमआर, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। अपेक्षित पात्रता प्रमाण-पत्रों दस्तावेजों का मूल प्रतियों के साथ सत्यापन पीईटी पीएसटी दस्तावेजीकरण एवं ट्रेड परीक्षा के समय किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी तथा अंतिम परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया जाएगा जो उनकी शारीरिक मानक परीक्षा आदि परीक्षणों एवं अधिसूचना में निर्धारित अन्य शर्तों में अर्हता प्राप्त कर लेने के अधीन होगी।
अतः योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं। फिर वेबसाइट के होम पेज पर नए अपडेट्स के लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर, CISF Constable Driver Recruitment के लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरणों के साथ पंजीकरण करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें और इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Advertisement