Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड के मेधावी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। उच्च शिक्षा विभाग राज्य के 10 मेधावी स्नातक छात्र-छात्राओं को चयन करके इंग्लैंड से परास्नातक कराएगा। 14 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री कार्यालय में फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस ब्रिटिश हाई कमिश्नर से एमओयू पर हस्ताक्षर भी करवाएंगे।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवनिंग छात्रवृत्ति योजना के तहत उत्तराखंड के दस स्नातक छात्रों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में पढ़ाई का मौका मिलेगा। शेवनिंग छात्रवृत्ति के लिए पांच बालक और पांच बालिकाओं का चयन किया गया है जो उत्कृष्ट शिक्षा के आधार पर चयनित किए जाएंगे विदेश में 1 साल की परास्नातक की पढ़ाई करने का खर्च करीब 40 लाख रुपये आता है।
राज्य सरकार 20 लाख रुपये का योगदान करेगी जब शेवनिंग इंडिया शेष 20 लाख रुपये वहन करेगी। । शेवनिंग संगठन चार दशकों से 160 देशों में काम कर रहा है। संगठन की ओर से उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को इंग्लैंड के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश की सुविधा दी जाती है।
इंफोसिस लिमिटेड में यूजी और पीजी छात्रों को मिलेगा रोजगार
उत्तराखंड के स्नातक और पीजी छात्रों को इंफोसिस लिमिटेड बेंगलुरु में रोजगार भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी 14 अगस्त को इंफोसिस लिमिटेड बेंगलुरु के साथ एम ओ यू करेंगे इसके बाद उच्च शिक्षा ले रहे उत्तराखंड के युवाओं को कंपनी रोजगार भी देगी।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवनिंग छात्रवृत्ति योजना के तहत उत्तराखंड के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) में पढ़ाई का मौका मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी 14 अगस्त को फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस ब्रिटिश हाई कमीशन से एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
-प्रो. अंजू अग्रवाल, उच्च शिक्षा निदेशक