पीएमश्री राउमावि किच्छा में 10 दिवसीय समर कैम्प का समापन,पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने रोपे पौधे
पीएमश्री राउमावि किच्छा में 10 दिवसीय समर कैम्प का समापन,पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने रोपे पौधे
पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में 27 मई से शुरू हुए 10 दिवसीय समर कैम्प का विश्व पर्यावरण दिवस के दिन समापन हो गया।
प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने बताया कि इस कैम्प में छात्रों ने कुमाऊँनी भाषा का परिचय, कुमाऊँनी शब्दावली, संवाद व बातचीत, कुमाऊँनी प्रार्थनायें, कुमाऊँनी गीत,वाद्ययंत्र व कुमाऊँनी भोजन के बारे में भौतिक व ऑडियो /वीडियो माध्यम से उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
अंतिम दिन छात्रों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु प्रतिज्ञा,सामूहिक साफ सफाई,पौधारोपण व एक पेड़ माँ के नाम पौधे प्रत्यारोपित किये।
सभी छात्रों को इस अवधि में पीएम पोषण से भोजन उपलब्ध कराया गया । सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।
समर कैम्प में देवेंद्र सिंह चौहान, हेमंत कुमार पांडेय, चिदम्बर जोशी, हेमा पांडे, जीवन चंद्र पाठक, सुरेन्द्र कुमार, सूर्य प्रकाश, उमेश शर्मा व रमेश लाल का सहयोग रहा।