For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
संगम में 10 दिन तक लगाई डुबकी  11वें दिन जो हुआ उसे जानकर चौंक उठेंगे आप

संगम में 10 दिन तक लगाई डुबकी, 11वें दिन जो हुआ उसे जानकर चौंक उठेंगे आप

12:37 PM Feb 23, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
Advertisement jai-shree-college

🔴 ❖ संगम में आस्था की डुबकी या अपराधियों की चालाकी?
मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, जो प्रयागराज से लौट रहे थे। पहली नजर में ये आम श्रद्धालु लग रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। ये दोनों युवक कोई साधारण श्रद्धालु नहीं, बल्कि शातिर चोर निकले, जो महाकुंभ में 10 दिन तक संगम में स्नान कर रहे थे। लेकिन 11वें दिन जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।

Advertisement

🟠 ❖ चोरी कर "पाप धोने" पहुंचे संगम, पुलिस भी पीछे-पीछे
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए चोरों के नाम अजय शुक्ला और संतोष कोरी हैं। ये दोनों इंदौर के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। हाल ही में इन्होंने सूर्य देव नगर, न्यू द्वारका पुरी और आस्था पैलेस कॉलोनी में चार खाली मकानों में सेंध लगाई और लाखों के गहने और नकदी चोरी की। इसके बाद अपने पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगाने चले गए।

Advertisement

🟡 ❖ ट्रेन से लौटते वक्त धर दबोचे गए, पुलिस ने बिछाया जाल
जब ये दोनों प्रयागराज से ट्रेन के जरिए वापस लौट रहे थे, तब पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पहले से ही इनके संगम में होने की खबर मिल गई थी, इसलिए पुलिस की एक टीम प्रयागराज पहुंची और इन पर नजर रखती रही। जैसे ही दोनों ने प्रयागराज से इंदौर के लिए ट्रेन पकड़ी, वैसे ही पुलिस ने इन्हें ट्रैक कर लिया और रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।

Advertisement

🟢 ❖ गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गए चोर
पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि दोनों चोर चोरी का पैसा अपनी गर्लफ्रेंड्स पर उड़ाते थे। उन्होंने चोरी के पैसों से शिमला और ऊटी की ट्रिप भी की। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने अब तक 4 लाख रुपये सिर्फ घूमने-फिरने में खर्च किए। पुलिस ने इनके पास से 3,85,000 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए।

🟣 ❖ अब होगी कड़ी सजा, पुलिस कर रही है आगे की जांच
फिलहाल द्वारकापुरी पुलिस दोनों चोरों से गहराई से पूछताछ कर रही है। अब तक ये 4 अलग-अलग जगहों पर चोरी करने की बात कबूल चुके हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका कोई बड़ा गिरोह तो नहीं। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

👉 तो क्या संगम की डुबकियों से पाप धुल जाते हैं? पुलिस की पकड़ में आए इन चोरों की कहानी से तो कुछ और ही सबक मिलता है! 🚔

Advertisement
Tags :