For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

Punjab Crime News:ऑनलाइन आर्डर किए गए केक को खाते ही 10 साल की बच्ची की हो गई मौत, बर्थडे बना डेथ डे

09:27 AM Mar 31, 2024 IST | Smriti Nigam
punjab crime news ऑनलाइन आर्डर किए गए केक को खाते ही 10 साल की बच्ची की हो गई मौत  बर्थडे बना डेथ डे
Advertisement

Punjab Crime News: पंजाब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां परिवार के 10 साल की बेटी अपने जन्मदिन वाले दिन मर गई। जन्मदिन वाले दिन उसके परिवार वाले उसके साथ जश्न मना रहे थे। पार्टी के लिए परिवार वालों ने बकरी से एक ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।

Advertisement

केक आया तो सभी ने मिलकर उसे केक को काटा लेकिन इस केक को खाने के बाद पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 10 साल की बर्थडे गर्ल की मौत हो गई।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह मामला पंजाब का है। लड़की के दादा ने बताया कि केक खाने के बाद छोटी बहन समेत पूरा परिवार बीमार पड़ गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह केक पटियाला केक बेकरी से मंगाया था।

Advertisement

इस घटना में जान गंवाने वाली मानवी की मौत से कुछ देर पहले उसने अपने बर्थडे पार्टी की फोटोस और वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शेयर किए गए एक वीडियो में वह केक काटते हुए दिखाई दे रही है और अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही है। मानवी के दादा हरबन लाल का कहना है कि उसने 24 मार्च को शाम को 7:00 बजे के काटा। उसी रात 10:00 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। सभी को उल्टियां होने लगी। उन्होंने बताया कि मानवी को प्यास लगने लगी और उसका मुंह सूखने लगा तो वह बार-बार पानी मांगने लगी।

Advertisement

अगली सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। हरबन लाल का कहना है कि मानवी को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालो का आरोप है कि जो चॉकलेट केक ऑर्डर किया गया था उसी में कोई जहरीला पदार्थ था। अब परिवार वालों की शिकायत के बाद बेकरी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने सब का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही केक का एक सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Advertisement
Tags :
×