Punjab Crime News:ऑनलाइन आर्डर किए गए केक को खाते ही 10 साल की बच्ची की हो गई मौत, बर्थडे बना डेथ डे
Punjab Crime News: पंजाब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां परिवार के 10 साल की बेटी अपने जन्मदिन वाले दिन मर गई। जन्मदिन वाले दिन उसके परिवार वाले उसके साथ जश्न मना रहे थे। पार्टी के लिए परिवार वालों ने बकरी से एक ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।
केक आया तो सभी ने मिलकर उसे केक को काटा लेकिन इस केक को खाने के बाद पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 10 साल की बर्थडे गर्ल की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह मामला पंजाब का है। लड़की के दादा ने बताया कि केक खाने के बाद छोटी बहन समेत पूरा परिवार बीमार पड़ गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह केक पटियाला केक बेकरी से मंगाया था।
इस घटना में जान गंवाने वाली मानवी की मौत से कुछ देर पहले उसने अपने बर्थडे पार्टी की फोटोस और वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शेयर किए गए एक वीडियो में वह केक काटते हुए दिखाई दे रही है और अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही है। मानवी के दादा हरबन लाल का कहना है कि उसने 24 मार्च को शाम को 7:00 बजे के काटा। उसी रात 10:00 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। सभी को उल्टियां होने लगी। उन्होंने बताया कि मानवी को प्यास लगने लगी और उसका मुंह सूखने लगा तो वह बार-बार पानी मांगने लगी।
अगली सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। हरबन लाल का कहना है कि मानवी को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालो का आरोप है कि जो चॉकलेट केक ऑर्डर किया गया था उसी में कोई जहरीला पदार्थ था। अब परिवार वालों की शिकायत के बाद बेकरी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने सब का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही केक का एक सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।