अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

12वीं पास बेटियों की बल्ले-बल्ले! खाते में सीधे ट्रांसफर हुए 51 हजार रुपये

03:12 PM Mar 29, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Oplus_131072
Advertisement

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 लाभार्थियों को एक अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। यह योजना कन्या जन्म और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है। बीते पांच वर्षों में इस योजना के तहत कुल 2,84,559 लाभार्थियों को 9 अरब 68 करोड़ 64 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत कन्या के जन्म पर 11 हजार रुपये और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8,616 नवजात बालिकाओं को 9.81 करोड़ रुपये और 12वीं पास करने वाली 31,888 बालिकाओं को 1.62 अरब रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नंदा गौरा योजना के अलावा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिससे राज्य की बेटियों को शिक्षा और आर्थिक सहायता मिल रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article