भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में दो दिन से चल रही आयकर विभाग की रेड के बीच एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भोपाल के एक जंगल में लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी से 15 करोड़ रुपये की नगदी और 55 किलो सोना बरामद किया गया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम और सोने का मालिक कौन है।बताया जा रहा है कि यह घटना मंडोरा गांव के पास जंगल क्षेत्र की है, जहां देर रात पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा गाड़ी देखी। जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें दो बैग पाए गए। इन बैग्स की जांच करने पर दोनों में सोने और नगदी से भरे हुए थे। सोने का वजन लगभग 55 किलो था, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है।गाड़ी ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर बताई जा रही है। पुलिस अब गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है। अनुमान है कि यह सोना रेड से बचने के लिए जंगल में छिपाया गया था। जानकारी के मुताबिक, यह सोना अवैध धन से अर्जित किया गया था।यह बरामदगी उस समय हुई है जब आयकर विभाग की टीमें भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार छापेमारी कर रही थीं। इन छापेमारी के दौरान एक प्रमुख कारोबारी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर दो करोड़ रुपये नकद, बेशुमार जमीनों का निवेश, बैंक लॉकर्स और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे।इसके अलावा, मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर पर छापा मारा, जिसमें 2.85 करोड़ रुपये नकद और 3 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति बरामद की गई। यह छापा सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर मारा गया था, जो पॉश अरेरा कॉलोनी में स्थित था। इसके अलावा एक होटल पर भी छापेमारी की गई।