अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

चार घंटे में 175 यात्रियों ने पी डाली 1.8 लाख रुपये की शराब

05:34 PM Dec 24, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

क्या आप जानते हैं कि लोग पीने कितने शौकीन होते हैं कि वह यह नहीं सोचते कि महफिल कहां जमी है, बस उन्हें पीने के लिए शराब चाहिए होती है। क्या आप जानते हैं कि यह जिक्र क्यों हो रहा है। आपको बता दे कि अभी तक केवल मयखानों में शराब की सबसे ज्यादा बिक्री की खबरें सुनी होंगी, लेकिन यहां मामला उड़ान खटोले यानी हवाई जहाज का है।

Advertisement

गुजरात के सूरत से थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट में शराब इतनी ज्यादा बिकी की रिकॉर्ड ही टूट गया। बताया जा रहा है कि पूरा स्टॉक ही खत्म हो गया जिसके बाद एयरलाइंस को अपने पैसेंजर्स को शराब देने से मना करना पड़ा।

Advertisement

डेब्यू फ्लाइट में ही टूटा रिकॉर्ड

Advertisement

यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट का है। बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट में शुक्रवार को सूरत से थाईलैंड के लिए उड़ान भरी एक फ्लाइट में 175 यात्रियों और 6 ग्रुप मेंबर्स मौजूद थे। इस फ्लाइट में 175 यात्रियों ने 15 लीटर शराब पी डाली। जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये थी।

Advertisement

मामला यहां तक पहुंच गया कि फ्लाइट में शराब का स्टॉक खत्म हो गया और क्रू को शराब परोसने से मना करना पड़ा हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि शराब का स्टॉक खत्म नहीं हुआ था, जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन ने उड़ान में अपनी अबतक की सबसे अधिक शराब की बिक्री के बाद यात्रियों को अनियंत्रित होने से बचाने के लिए उन्हें और शराब देने से मना कर दिया।

फ्लाइट में इतनी महंगी दारू

4 घंटे में फ्लाइट में ₹200000 की दारू बिक गई ऐसे में शराब के दाम को लेकर हर कोई हैरान हो गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस में सिवास रीगल के 50 मिली मिनिएचर की कीमत 600 रुपये और रेड लेबल, बकार्डी व्हाइट रम, बीफईटर जिन और बीरा लेगर (बीयर) के 330 मिली 400 रुपये में बेचा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि सूरत से थाईलैंड की इस उड़ान में सिवास रीगल और बीरा की अधिक डिमांड देखी गई।

2 पैग से ज्यादा नहीं

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में एयर इंडिया ने बताया कि हाल ही के दिनों में यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स से अभद्र व्यवहार किए जाने के कई मामले सामने आए। ऐसे में किसी भी यात्री को दो पैग या 100 एमएल से ज्यादा शराब नहीं परोसी जाती है। हमारा चालक दल तभी ज़्यादा शराब परोस सकता है, जब कोई यात्री दो ड्रिंक के बाद भी खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे।

Advertisement
Tags :
एयर इंडिया एक्सप्रेसएयर इंडिया फ्लाइटएयरलाइंस शराब स्टॉकफ्लाइट में ड्रिंक लिमिटफ्लाइट में महंगी शराबफ्लाइट में शराबफ्लाइट में शराब की कीमतफ्लाइट में शराब की डिमांडफ्लाइट में शराब रिकॉर्डबीरा बीयरशराब की बिक्रीसिवास रीगलसूरत थाईलैंड डेब्यू फ्लाइटसूरत से थाईलैंड फ्लाइट
Advertisement
Next Article