Only 19 percent voting took place in Ranikhet Student Union elections, only the post of Joint Secretary was voted, other officials were elected unopposedअध्यक्ष, उपाध्यक्ष व छात्रा उपाध्यक्षा सहित सात पदों में हुआ निर्विरोध निवार्चन वाणिज्य, कला व विज्ञान संकाय के पद रहे रिक्तरानीखेत, 08 नवंबर 2023। रानीखेत(Ranikhet ) के स्वतंत्रता संगाम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्यारह पदों में से केवल संयुक्त सचिव पद के लिए हुए मतदान में भास्कर मेहरा ने दीक्षा भट्ट को कड़े मुकाबले में 14 मतो से पराजित कर विजय हासिल की। भास्कर को 170 तथा दीक्षा को 156 मिले मत मिले। जबकि 6 मत नोटा को मिले। कालेज में अध्ययनरत 1757 छात्र छात्राओं में से मात्र 332 ने अपने मतों का प्रयोग किया। जो कुल संख्या का 19 प्रतिशत है। उक्त जानकारी देते छात्र संघ प्रभारी डा. बीबी भट्ट ने बताया कि नये सत्र की छात्रसंघ कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात मतगणना उपरान्त प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एक सादे समारोह में शपथ दिलायी। छात्र संघ प्रभारी डा. बीबी भट्ट ने विजेता पदाधिकारियों को बधाई दी तथा निर्वाचन कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही महाविद्यालय छात्र-छात्राओं व शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में डा. प्राची जोशी, डा.प्रसून कुमार जोशी, डा.पंकज प्रियदर्शी, डा. दीपा पाण्डे, डा. रश्मि रौतेला डा. महिराज माहरा, डा. पूजा, डा. दीपा पाण्डे, डा. विजय कुमार बिष्ट, डा. दीपक उप्रेती, डा.जवान सिंह रावत, विजय पाल सिंह, हिमांशु जोशी, शंकर सिंह सहित कालेज परिवार द्वारा सहयोग दिया गया। इन पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचनप्रभात रावत अध्यक्ष, मनोज सिंह छात्र उपाध्यक्ष, रितिका छात्रा उपाध्यक्षा, प्रदीप कुमार सचिव, विकास कुमार कोषाध्यक्ष, मनीष चन्द्र जोशी विवि प्रतिनिधि, शैलजा मसीह सांस्कृतिक सचिव यह पद रहे रिक्त विज्ञान संकाय प्रतिनिधि एवं कला संकाय प्रतिनिधि तथा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर कोई नामांकन नहीं होने के कारण पद रिक्त रहे।