अल्मोड़ा:: नगर निगम अल्मोड़ा में मेयर पद पर दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, नगरपालिका चिलियानौला रानीखेत में भी 4 ने नाम वापस ले लिए, नाम वापसी के बाद बीजेपी खेमे में संतुष्टि के भाव देखे जा रहे हैं।जबकि अल्मोड़ा नगर निगम में अध्यक्ष पद पर अब केवल 3 प्रत्याशी मैदान में है जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।नाम वापसी के अंतिम दिन अल्मोड़ा महापौर पद पर बीजेपी से नाराज चल रहे मनोज वर्मा और मदन मोहन वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया।अब यहां कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी, भाजपा के अजय वर्मा और निर्दलीय अमन अंसारी मैदान में रह गए हैं।अल्मोड़ा राजपुरा के पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है जबकि सेलाखोला वार्ड से सलमान अंसारी और विवेकानंद पूरी वार्ड से सुधीर वाल्मीकि ने नाम वापस लिया है। अल्मोड़ा में अब अध्यक्ष पद पर 3 और पार्षद पद पर 150 उम्मीदवार मैदान रह गए हैं।नगरपालिका चिलियानौला में जीवन सिंह कुवारबी, नवल किशोर पांडेय ,रोहित शर्मा और हिमांशु बिष्ट ने नाम वापस लिया, सभासद पद पर भी गीता आर्या ने नाम वापस लिया।अब अध्यक्ष पद पर 4 और सभासद पद पर 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।चिलियानौला में रोहित शर्मा और नवल पांडे के नाम वापस लेने से भाजपा ने राहत की सांस ली है। बीजेपी नेता ललित लटवाल के आग्रह के बाद दोनों पार्टी प्रत्याक्षी के पक्ष में नाम वापस लेने को तैयार हो गए, बाद में विधायक प्रमोद नैनवाल व ललित लटवाल की मौजूदगी में वह अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में हुई बैठक में मौजूद रहे।नगर पंचायत भिकियासैण- कोई नाम वापस नहीं हुआ।मैदान में उम्मीदवार अध्यक्ष - 10, सभासद 12एक सभासद निर्विरोध (वार्ड 4 से पार्वती देवी)नगर पंचायत चौखुटिया- कोई नामांकन वापस नहीं हुआ।मैदान में उम्मीदवार- अध्यक्ष - 3 , सभासद 16एक सभासद निर्विरोध (वार्ड 1 से नीला कैडा)नगर पंचायत द्वाराहाट - कोई नाम वापस नहीं हुआ।मैदान में उम्मीदवार अध्यक्ष - 5, सभासद 14