अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

तेज धूप में कार में लॉक हो गई 2 साल की बच्ची, मां-बाप व्यूज के लिए बनाते रहे वीडियो

08:33 AM Jul 10, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

खास टॉपिक पर वीडियो शूट करने के अलावा हम लोग अपनी डेली लाइफ की ब्लॉगिंग भी करते हैं।ब्लॉग्स में लोग अपने डेली रूटीन से लेकर अपने परिवार के साथ बिताए गए सारे मोमेंट्स को भी शेयर करते हैं।इस ब्लॉगिंग से उनकी जमकर कमाई होती है लेकिन कई बार लोग इन सब चीजों के बीच मानो इंसानियत भूल जाते हैं।

Advertisement


हाल ही में जापान में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें कपल ब्लॉग शूट करते हुए अपनी बच्ची ही को काफी देर तक तड़पता छोड़ गए। वह रोती रही और कपल व्लॉग बनाता रहा। Rau-nano Family नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए वीडियो में कपल दिखाता है कि उनकी 2 साल की बच्ची ने तपती धूप में खड़ी कार में खुद को गलती से लॉक कर लिया है। इस दौरान बच्ची को भाग दौड़कर किसी तरह कार से बाहर निकालने की जगह कपल व्यूज के चक्कर में वीडियो बनाने में लगा रहा।

Advertisement


वीडियो में पहले दिखता है कि बच्चे का पिता अपने तीनों बच्चों को बारी-बारी से कर की बैक सीट पर बैठा रहा है। वह सबसे पहले 2 साल की नानोका को बैठाता है. लेकिन जब तक वह बाकी दोनों बच्चों को लाने जाता है, नानोका जिसके हाथ में कार की चाबी है, वह गलती से खुद को लॉक कर लेती है।इससे चलती धूप में एक बच्ची के कर के अंदर बंद होने पर भी उसका पिता एमरजैंसी सर्विसेज को कॉल नहीं करता और वह आसपास किसी से मदद मांगता है।वह अंदर बैठी रो रही बच्ची का वीडियो भी बनाता है।

Advertisement


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 2 साल की बच्ची गर्मी से रोते हुए दिखाई दे रही है और पसीना बहा रही है। इस दौरान उसका पिता वीडियो शूट किया जा रहा है और बच्ची को खुद को अंदर से अनलॉक करने के डायरेक्शन दे रहा है। वीडियो पर एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट ने कहा कि ये क्या बेवकूफी है।

Advertisement


अंत में, लगभग आधे घंटे का कंटेंट शूट करने के बाद शख्स ताला तोड़ने वाले को फोन करता है और फिर बच्ची को निकाला जाता है। कपल ने वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उन्हें जमकर कोसना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उन्हें स्वार्थी और बुरे माता पिता भी कहा। एक यूजर ने लिखा- ये कैसा पिता है, शर्म नहीं आती , बच्ची रो रही है और यह वीडियो बना रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article