निजी बस में ठुसे 300 लोग, दिवाली में जा रहे थे घर रास्ते में बस में लग गई आग, मचा हड़कंप
हरियाणा के पानीपत में एक निजी बस में बुधवार देर शाम एक हादसा हो गया। यहां बस में आग लग गई। बस में सवार लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी जा रहे थे। इस दौरान पानीपत के समालखा के फ्लाईओवर के सामने चलती बस में आग लग गई। इस दौरान हड़कंप मच गया।
किसी तरह शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना के दौरान बस में करीब 300 यात्री सवार थे और इन्हें ठूस-ठूस कर भरा गया था। हालांकि, गनीमत यह रही कि केवल 8 यात्री ही थोड़ा बहुत आग में झुलसे और बाकी सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के समालखा में जीटी रोड पर दिवाली से एक दिन पहले बुधवार शाम को प्रवासियों से भरी चलती बस में आग लग गई। इस दौरान राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और बस के शीशे तोड़े, तब जाकर अंदर से लोग बाहर निकले। निजी कंपनी की यह बस पानीपत से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रही थी।
घायलों को समालखा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया था तो पुलिस ने बस को हटाया और फिर ट्रैफिक शुरू किया।