उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड में सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं।आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया गया था आयोजन के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बुधवार शाम को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइटwww.psc.uk.gov.in पर जारी कर दी है।प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3195 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिनके नंबर वेबसाइट पर आयोग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।UKPSC PCS Pre Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट, यानी www.psc.uk.gov.in पर जायें ।होमपेज पर, "परिणाम" अनुभाग पर क्लिक करें।"परिणाम" अनुभाग के भीतर, "उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची" शीर्षक वाले लिंक की पहचान करें।आगे बढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित होने के बाद, आप अपना रोल नंबर खोज सकते हैं।यदि आपका रोल नंबर पीडीएफ फाइल में दिखाई देता है, तो आपने परीक्षा के अगले चरण के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त कर ली है।भविष्य के संदर्भ के लिए, चयनित उम्मीदवारों की सूची वाली पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।