अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

यूपी पुलिस में सिपाही के लिए दो गांवों के सगे भाई बहन के साथ ही 36 युवाओं का हुआ चयन

01:37 PM Nov 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के दो जिलों के दो गांवों में थोक के भाव में युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है।

Advertisement

Advertisement

मुजफ्फरनगर के मीरापुर के गांव कासमपुर खोला के सगे भाई-बहन समेत 26 युवा इस भर्ती में पास हुए है। इसी तरह गोंडा के दूसरे गांव के दस युवओं का सेलेक्शन हुआ है। वही गोण्डा में इटियाथोक क्षेत्र के करुवावारा गांव के दस युवाओं का चयन हो गया है। एक साथ इतने युवाओं को सिपाही की नौकरी मिलने पर दोनों गांवों के लोगों में खुशी का माहौल है।

Advertisement

Advertisement

मुजफ्फनगर जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में भी खुशी का माहौल छाया हुआ है। गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इनमें गांव के एक भाई-बहन भी शामिल हैं। अब सभी 26 युवा शारीरिक परीक्षा(फिजिकल) में शामिल होंगे।

कासमपुर खोला गांव के ग्रामीण शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के प्रति समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। इस गांव से काफी संख्या में युवा, पुलिस और फौज में कार्यरत हैं।


हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती में गांव के करीब 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। सभी ने लिखित परीक्षा दी थी। जिसका परीक्षाफल गुरुवार को घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद से गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के कुल 26 युवक-युवतियों ने यह परीक्षा पास की है। गांव के 21 युवकों व 5 युवतियों का चयन शारीरिक परीक्षा(फिजिकल)के लिए हो गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article