टॉफी चिपकने से 4 साल के बच्चे की मौत, अस्पतालों के चक्कर काटते रहे परिजन
कानपुर, उत्तर प्रदेश। एक दर्दनाक घटना में, कानपुर में 4 साल के बच्चे की गले में टॉफी फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजन 3 घंटे तक बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक दौड़ते रहे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे के बाद परिजनों ने टॉफी कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना बर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां 4 वर्षीय अन्वित "फ्रूटोला" टॉफी खा रहा था। टॉफी उसके गले में फंस गई, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन 3 घंटे तक अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार, टॉफी कंपनी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पंजीकृत है। कंपनी, प्रसिद्ध ब्रांड "किंडर जॉय" की नकल करते हुए "फ्रूटोला" टॉफी बनाती है। अन्वित के परिजनों ने इस हादसे के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।