Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
बागेश्वर, 15 मार्च 2024- सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।
इस प्रवेश परीक्षा में जहां कई बच्चे सफल हुए हैं वहीं बागेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 40 बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में क्वालिफाई किया है।
अब सोशल मीडिया में लोग विद्यालय के प्रधानाध्यापक केडी शर्मा और उनकी टीम को बधाई दे रहे है।
शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
कपकोट का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट एक बार फिर सुर्खियों में है।
पिछले साल इस विद्यालय के 22 छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किया था। इस बार 40 बच्चों ने परीक्षा क्वालिफाई की है।
गौरतलब है कि साल 2016 से इस स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाया गया। जिसके बाद यहां केडी शर्मा को प्रधानाध्यापक बनाया गया।
जिसके शर्मा और उनके शिक्षकों की टीम के प्रयासों के बाद से हर साल स्कूल नया मुकाम छूने लगा। हर साल यहां के बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल समेत अन्य स्कूलों में निकलते रहते हैं। यह ऐसा सरकारी प्राथमिक स्कूल है जहां प्रवेश के लिए लाइन लगती है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग भी गदगद है, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि ऐसी सफलता की कहानियाँ और भी हैं जो हमें प्रेरित भी करती हैं और ऊर्जीकृत भी। उन्होंने सभी सफल छात्रों एवं गुरुजनों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।