For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी मे हेलीकॉप्टर क्रैश 5 की मौत  2 घायल

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी मे हेलीकॉप्टर क्रैश,5 की मौत, 2 घायल

10:56 AM May 08, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी से एक दुखद खबर आ रही है। यहां हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग 2 घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हैलीकॉप्टश्र में पायलट को मिलाकर कुल 7 लोग सवार थे।उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertisement


बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में 4 यात्री मुम्बई और आन्ध्र प्रदेश के थे उत्तरकाशी पुलिस ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है।गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली तो प्रशासन और राहत-बचाव की टीमें मौके को रवाना की गई। टीम ने वहां पहुंचकर मौके का जायजा लिया साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया।हैलीकॉप्टर में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी,टीम ने दो घायलों को रेस्कयू कर लिया है। राहत कार्यो के लिए एम्स ऋषिकेश से भी एक हेलीकॉप्टर मौके के लिए रवाना किया गया है। यह हैलीकॉप्टर घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल लेकर जाएगा।

Advertisement


सुबह 8 बजे के आसपास हुआ हादसा
हादसा सुबह लगभग 8 बजे के आसपास हुआ है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। दूसरी टीम उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में मौके पर भेजी गई। भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा दिखाई दिया।

Advertisement


निजी कंपनी एयरोट्रांस सर्विस का था हेलीकॉप्टर
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का है और इसका रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। हैलीकॉप्टश्र सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर को पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह चला रहे थे। बताया जा रहा है कि खरसाली हेलीपेड से आगे निकल कर गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया।जिस जगह पर ये हैलीकॉप्टर क्रेश हुआ है वो उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर है।


हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सवार
पायलट- कैप्टन रॉबिन सिंह
विनीत गुप्ता
अरविंद अग्रवाल
विपिन अग्रवाल
पिंकी अग्रवाल
रश्मि
किशोर जाधव

Advertisement

Advertisement