इस राज्य में बिजली बिल में मिलेगी 50% की छूट,करना होगा यह काम
उत्तराखण्ड सरकार बिजली के बिल में 50 प्रतिशत छूट देने जा रही है। बीते दिन सीएम धामी ने बिजली बिल में बड़ी राहत की घोषणा की है, उम्मीद जताई जा रही है कि इस कदम से लाखों उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा,हालांकि यह छूट कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी।सीएम धामी के जन्मदिन पर ऊर्जा विभाग ने यह घोषणा की।
100 यूनिट तक खर्च करने वालों को मिलेगी बिल में 50% की सब्सिडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को उनके बिजली के बिलों में 50% की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। सरकार के अनुसार इससे करीब 11 लाख 80 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सीएम धामी ने कहा कि ये सब्सिडी बिजली बिल में सीधी कटौती के रूप में मिलेगी।
हाई एल्टीट्यूड वालें इलाकों में मिलेगी 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत की छूट
हाई एल्टीट्यूड वालें इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की जगह पर 200 यूनिट तक यह छूट मिलेगी। मतलब 200 यूनिट तक खर्च करने वाले हिम अच्छादित हाई एल्टीट्यूड वाले इलाको में 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओ को बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने की यह घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बिजली बिल में छूट दिए जाने की घोषणा की।कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जल्द ही इस फैसले को लागू करने की बात कही।
उपभोक्ताओं को कब से मिलने लगेगा लाभ?
ऊर्जा विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि इस फैसले को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएंगा। बताया कि इससे राज्य के लाखों उभोक्ताओं को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी, जो 100 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं।इस योजना से राज्य के लाखों लोग के लाभान्वित होने की उम्मीद है, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के लिए यह एक राहत की तरह है। बिजली बिल में यह छूट मिलने से उनके महीने के बजट में आंशिक रूप से कमी आएंगी।