हत्या के प्रयास में गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार,
रामनगर। रामनगर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रामनगर क्षेत्र में 7 जून 2025 को शाम करीब 5:40 बजे गैस गोदाम के पास मुकुल आर्या नामक युवक पर जानलेवा हमला कर गोली चलाने की गंभीर घटना सामने आई थी। इस मामले में रामनगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल 6 अभियुक्तों को धर दबोचा है।
क्या था मामला?
7 जून 2025 को मुकुल आर्या पुत्र गणेश राम, निवासी गली नंबर 4, इंद्रा कॉलोनी, रामनगर पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर गोली चला दी थी। मुकुल आर्या की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर नंबर 202/25 दर्ज की थी और मामले की जांच शुरू कर दी थी।
एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम, ऐसे हुई गिरफ्तारी
इस गंभीर घटना को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र की देखरेख में एक खास टीम बनाई और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुए वाहनों को बरामद करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने इस केस को सुलझाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। उन्होंने 100 से भी ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल सर्विलांस की मदद ली, तकनीकी विश्लेषण किया और सटीक जानकारी जुटाई। इसी मेहनत का नतीजा रहा कि 9 जून 2025 को पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 6 अभियुक्तों को पिरुमदारा के 64 नंबर गेट के पास से धर दबोचा।
क्या-क्या हुआ बरामद?
मुख्य अभियुक्त ईशान उर्फ पव्वा के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके से एक खोखा कारतूस (.315 बोर) भी मिला। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने ईशान उर्फ पव्वा पुत्र मो. सावेज, निवासी शक्तिनगर, रामनगर
फरदीन पुत्र हसन, निवासी तेलीपुरा रोड, चिल्किया, रामनगर
मो. फारूख पुत्र मो. सलीम, निवासी ताज मस्जिद के पास, खताड़ी
मो. बिलाल पुत्र नादिर खान, निवासी ईदगाह, खताड़ी
अर्श पुत्र नसीम, निवासी शक्तिनगर, रामनगर
रेहान अंसारी पुत्र मो. तालिब, निवासी शक्तिनगर पूंछड़ी, रामनगर को पकड़ा है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल,उप निरीक्षक जोगा सिंह, तारा सिंह राणा,कांस्टेबल विपिन शर्मा,संजय सिंह, विजेन्द्र सिंह और
मो0 राशिद शामिल रहे।