रायपुर 13 अगस्त को नया रायपुर के राखी थाना इलाके के गनौद-खरखराडीह में आयोजित हो रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्तियों ने भारी भीड़ का फायदा उठाकर अलग-अलग महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने के चोरी कर ली।इसकी शिकायत पुलिस को दी गई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ की गई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गईहोटल लॉज की तलाशीटीम के सदस्य द्वारा वाहनों सहित होटल लॉज और ढाबों की जबरदस्त तरीके से चेकिंग की गई तब कहीं जाकर आरोपी की पहचान की जा सकी। इस दौरान टीम के सदस्य थाना गंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वेलकम होटल को भी चेक कर रहे थे की होटल में उत्तर प्रदेश के कुछ व्यक्ति रुके हुए हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर तीन सोने की चैन भी बरामद हुई।चैन के संबंध में पूछने पर उन्होंने सही जवाब नहीं दिया और पूरी टीम को गुमराह किया जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों द्वारा ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में अलग – अलग 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन को चोरी करना बताया गया। जिस पर व्यक्तियों के कब्जे से 3 नग सोने की चैन बरामद कर थाना राखी में कार्यवाही किया जा रहा है।ये हैं सभी आरोपीअरविंद कुमार पिता राम नवल (24) निवासी – महूल सहराना, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)पूजा देवी (35) निवासी – बलुवा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ (उ०प्र०)सुनीता देवी (20) वर्ष निवासी – पिपरिया, जिला आजमगढ (उ०प्र०)सपना देवी (30) निवासी – साकिनान बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)आशादेवी (58) निवासी – बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)कौशिल्या देवी (58) निवासी – महूवार, जिला मउ (उ.प्र.)