हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कथा सुनने आई महिलाओं र चेन चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोग पकड़े

कथा सुनने आई महिलाओं र चेन चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोग पकड़े

05:07 PM Aug 17, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
Advertisement

रायपुर 13 अगस्त को नया रायपुर के राखी थाना इलाके के गनौद-खरखराडीह में आयोजित हो रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्तियों ने भारी भीड़ का फायदा उठाकर अलग-अलग महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने के चोरी कर ली।

Advertisement
Advertisement

Advertisement abhishek-joshi

इसकी शिकायत पुलिस को दी गई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ की गई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई

Advertisement

होटल लॉज की तलाशी

टीम के सदस्य द्वारा वाहनों सहित होटल लॉज और ढाबों की जबरदस्त तरीके से चेकिंग की गई तब कहीं जाकर आरोपी की पहचान की जा सकी। इस दौरान टीम के सदस्य थाना गंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वेलकम होटल को भी चेक कर रहे थे की होटल में उत्तर प्रदेश के कुछ व्यक्ति रुके हुए हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर तीन सोने की चैन भी बरामद हुई।

चैन के संबंध में पूछने पर उन्होंने सही जवाब नहीं दिया और पूरी टीम को गुमराह किया जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों द्वारा ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में अलग – अलग 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन को चोरी करना बताया गया। जिस पर व्यक्तियों के कब्जे से 3 नग सोने की चैन बरामद कर थाना राखी में कार्यवाही किया जा रहा है।

ये हैं सभी आरोपी

  1. अरविंद कुमार पिता राम नवल (24) निवासी – महूल सहराना, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  2. पूजा देवी (35) निवासी – बलुवा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ (उ०प्र०)
  3. सुनीता देवी (20) वर्ष निवासी – पिपरिया, जिला आजमगढ (उ०प्र०)
  4. सपना देवी (30) निवासी – साकिनान बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)
  5. आशादेवी (58) निवासी – बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)
  6. कौशिल्या देवी (58) निवासी – महूवार, जिला मउ (उ.प्र.)
Advertisement
×