अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

देहरादून से महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों की 70 फीसदी बुकिंग फुल, फ्लाइट के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब

07:54 PM Jan 15, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

देहरादून: राजधानी देहरादून से प्रयागराज जाने वाली सभी यात्रा सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। ट्रेन, बस और फ्लाइट में श्रद्धालु 13 तारीख से जाने भी शुरू हो गए हैं। हालांकि वोल्वो बस में किराया अधिक होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है, जबकि ट्रेन की 70 फीसदी सीटें पहले से ही बुक हो गई हैं।

Advertisement


राजधानी देहरादून से राज्य सरकार ने कई सेवाएं शुरू की है। जिसमें साधारण बस सेवा के साथ-साथ वोल्वो सेवा भी है। साथ ही 18 जनवरी से देहरादून से प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेन की भी शुरुआत हो जाएगी। लेकिन वोल्वो बस का किराया अधिक होने के चलते उन्हें यात्री कम मिल रहे हैं। वहीं देहरादून से चलने वाली वोल्वो में 2280 रुपए का टिकट है।

Advertisement


ट्रेन में अगर कोई यात्री फर्स्ट AC कोच से प्रयागराज के लिए सफर करता है, तो उसे 1950 रुपए देने होंगे, जबकि सेकंड AC के लिए उसे 1,380 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर आप स्लीपर कोच में सफर करना चाहते हैं, तो उसका किराया 510 रुपए रखा गया है।

Advertisement

ट्रेन के जनरल क्लास डिब्बे का किराया 202 रुपए है। जिसके चलते वोल्वो बस रोजाना सुबह-शाम चल तो रही हैं, लेकिन उसमें यात्री कम जा रहे हैं।

Advertisement


ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि रोजाना देहरादून से दो बसों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अभी यात्रियों की संख्या कम है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जनवरी से मार्च महीने तक हर रविवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर एक फ्लाइट उड़ेगी।

मंगलवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज से देहरादून के लिए विमान उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 69 यात्रियों ने सफर किया है। इसका किराया 8 हजार से 10 हजार के बीच में रहेगा। वहीं अगर ट्रेन की बात की जाए तो 18 जनवरी से 23 जनवरी तक ट्रेन में देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए लगभग 70% सीट बुक हो गई हैं।

Advertisement
Tags :
BOOKINGdehradunRailway
Advertisement