अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा नया नियम

01:50 PM Mar 28, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत 1 अप्रैल 2025 से परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति लगातार घट रही थी, जो एक गंभीर चिंता का विषय बन गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नियमों के अनुरूप है।

Advertisement

इसके अलावा, महाविद्यालयों में कक्षा-कक्ष, फर्नीचर और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है। शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया है कि वे अपनी कक्षाओं का अलग से उपस्थिति रजिस्टर रखें और हर दिन की उपस्थिति ‘समर्थ पोर्टल’ पर अपलोड करें। शिक्षकों को पढ़ाते समय छात्रों के साथ जीपीएस कैमरा ऐप से फोटो खींचकर उसे भी डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में संकलित करना होगा और इसे ‘समर्थ पोर्टल’ के क्लासरूम मॉड्यूल में अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement