Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
यूपी के ललितपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां टीकमगढ़ रेल मार्ग पर स्थित ललितपुर बिरारी स्टेशन के बीच में तेज रफ्तार कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से 8 साल की बच्ची अचानक गिर गई।
जीआरपी, आरपीएफ , डायल 112 वा कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर रात के अंधेरे में बच्ची को खोज निकाला और घायल बच्ची को मालगाड़ी रोककर स्टेशन तक लाया गया ।
बताया जा रहा है कि मथुरा जिले के वृंदावन में रंगनाथ मंदिर के पास निवासी अरविंद तिवारी अपनी पत्नी पुत्र व 8 साल की पुत्री गौरी तिवारी के साथ गांव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ आए हुए थे। यहां रात को उन्होंने कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और वापस मथुरा जाने लगे।वो ट्रेन की बोगी एस 3 में सफर कर रहे थे ,जब ट्रेन ललितपुर विरारी स्टेशन के मध्य पहुंची थी ,तभी गौरी आफ़तकालीन खिड़की से गिर गई ।
छोटे भाई ने उसे गिरता हुआ देख लिया और अपने पापा को इस बारे में बताया। इसके बाद पिता ने ट्रेन की चेन खींची लेकिन तब तक ट्रेन घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर आ चुकी थी। घटना की जानकारी के बारे में पता चलते ही जीआरपी,आरपीएफ डायल 112 व कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू करके रात के अंधेरे में ही बच्ची को खोज निकाला।
इसके बाद बच्ची को मालगाड़ी रोककर स्टेशन तक लाया गया। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नवीन कुमार , चिकित्सक सर्जन विशाल जैन ने बच्ची को देखा वा उसे उपचार के लिए मैडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है ।