For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
90 बांग्लादेशी नागरिक मथुरा में छिपकर कर रहे थे काम  पुलिस ने धर दबोचा

90 बांग्लादेशी नागरिक मथुरा में छिपकर कर रहे थे काम, पुलिस ने धर दबोचा

01:13 PM May 18, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह बांग्लादेशी अवैध रूप से मथुरा में रहकर काम कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में महिला और बच्चे भी शामिल है। मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव से बच्चों और महिलाओं समेत 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी

Advertisement

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया- ''पूरे जिले में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय ईंट भट्टों की तलाशी के दौरान ऐसे ही एक अभियान में पुलिस को वहां काम कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पता चला।''

Advertisement


एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान 35 पुरुषों 27 महिलाओं और 28 बच्चों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात को स्वीकार किया। वह तीन-चार महीने पहले मथुरा आए थे। उन्होंने बताया कि संबंध में ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस विस्तृत जांच करेगी और अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और उनकी टीम भी पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement