7 साल का छात्र दौड़ता हुआ पहुंचा पानी पीने लेकिन फिर टोटी खोलते ही गिर पड़ा जमीन पर, अस्पताल में हुई मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल लंच के दौरान एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र पानी पीने के लिए गया और उसने जैसे ही नल खोला अचानक से जमीन पर गिर गया और फिर वह उठा ही नहीं।
बच्चे को जमीन पर पड़ा देखकर स्कूल स्टाफ की नजर पड़ी तो उसके परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर परिजन बच्चे को सीधे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चों के हाथ में गुब्बारा था हो सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य नली में वह गुब्बारा अटक गया हो जिसकी वजह से छात्र का दम घुट गया।
पूरा मामला कमालगंज के जहानगंज थाना क्षेत्र के बहोरा का है। यहां के रहने वाले जबर सिंह का 7 वर्षीय बेटा जगत राम बहोरा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को लंच के समय छात्र जगत राम अचानक पानी पीने के लिए दौड़ा। बताया जा रहा है की छात्रा ने जैसे ही नल की टोटी खोली वह अचानक से जमीन पर गिर गया। छात्र के जमीन पर गिरते ही जब स्कूल स्टाफ को इस बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया।
जल्दबाजी में वह छात्र को उठाने की कोशिश करने लगे लेकिन वह उठा नहीं। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई मां सीमा देवी और पिता जबर सिंह आनन फानन में स्कूल आए यहां से परिजन 108 एंबुलेंस से जगत राम को कमालगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉ विकास पटेल ने जगत राम को मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत सेपरिजनों में कोहराम मच गया। रसोइया ईश्वरी देवी और प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जगतराम के मुंह में कुछ छात्रों ने गुब्बारा देखा था। उसी समय जगतराम गिरा था।
बताया जा रहा है कि हो सकता है गुब्बारा गले में फंस गया हो जिसके कारण वह पानी पीने के लिए दौड़ा लेकिन सांस में अटक जाने के कारण जगत राम फिर से गिर पड़ा। इसके बाद उसके घर वालों को बुलाया गया स्कूल में छात्र की मौत की खबर सुनकर सांसद मुकेश राजपूत और उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत ने भी अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली। मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।