मशहूर सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, वीडियो हुआ वायरल
मशहूर गायक तुलसी कुमार के साथ शूटिंग पर बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, तुलसी कुमार अपने नए म्यूजिक वीडियो के लिए सेट पर कैमरे के सामने एक्ट कर रही थीं और तभी कैमरे में घटना का लाइव वीडियो कैद हो गया।
सोशल मीडिया के सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि तुलसी कैमरे के सामने हैं और तभी अचानक से उनके पीछे का शेड गिर गया। तुलसी बेहद एक्टिव थी और झट से वहां से हटने की कोशिश की और आगे बढ़ गई, लेकिन वीडियो में तुलसी को देखकर लग रहा है कि उनकी कमर में लग गई।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि सिंगर कैमरे के सामने खड़ी है और अपना काम कर रही हैं, लेकिन तभी अचानक से उनके पीछे का शेड गिरता है। हालांकि वहां मौजूद शख्स उसको पकड़ने की कोशिश करता है और शेड को पूरा नहीं गिरने देता।
साथ ही सिंगर भी तेजी से वहां से हट जाती है। अगर तुलसी वहां से नहीं हटती और शख्स शेड को नहीं पकड़ता तो तुलसी कुमार के साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में तुलसी का रिएक्शन भी कैद हुआ है, जिसे देखकर साफ पता लग रहा है कि तुलसी को चोट तो लगी है। हालांकि उन्हें कितनी चोट लगी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
https://www.instagram.com/reel/DA2hR5iCDl9/?igsh=OGdpZGRlcTgyZDd0