बिहार की राजधानी पटना में भीषण हादसा हुआ ,यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई।मृतक की पहचान बेलागंज बाजिदपुर निवासी तुलसी यादव और सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मृतक रिश्ते में चाचा और भतीजे थे। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। बस में सवार लोग गया बेलागंज बाजिदपुर से पटना गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे।इस दौरान पटना डोभी फोरलेन पर राजा बिगहा गांव स्थित फौजी रेस्टोरेंट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए ।घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।इधर, सासाराम के चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर शहीद कृष्ण कुमार स्मारक के समीप गुरुवार को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इस हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने भी इलाज के दौरान सदर हॉस्पिटल सासाराम में दम तोड़ दिया।मृतक पिता-पुत्र शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर (सिकरौरा) गांव निवासी 45 वर्षीय राजाराम और उसका बेटा करीब 23 वर्षीय राकेश कुमार पासवान बताया जा रहा है। पिता-पुत्र बाइक से चेनारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव अपने रिश्तेदार के घर आये थे। यहां से दोनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान शाहिद कृष्ण कुमार स्मारक के पास हादसा हो गया।