For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हल्द्वानी में कारोबारी ने घर में फांसी लगाकर दी जान  कारणों की जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में कारोबारी ने घर में फांसी लगाकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

12:30 PM Feb 25, 2025 IST | editor1
Advertisement

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक फ्लैक्स प्रिंटिंग कारोबारी का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय पंकज यादव पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है, जो होर्डिंग और फ्लैक्स प्रिंटिंग का व्यवसाय करता था।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

परिजनों के अनुसार, रविवार को पंकज रोज की तरह काम पर गया था और देर रात घर लौटकर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। अगले दिन जब वह सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो उसकी मां चाय लेकर उसके कमरे में गईं। दरवाजा खुला हुआ था, लेकिन जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, तो अपने बेटे को फंदे से लटका देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कारोबारी ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement