दिल्ली जा रही कार ब्रेक फेल होने से पलटी, आठ लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाई गई जानें

बुधवार देर शाम करीब आठ बजे हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली जा रही एक अर्टिगा कार…

A car going to Delhi overturned due to brake failure, eight people injured

बुधवार देर शाम करीब आठ बजे हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली जा रही एक अर्टिगा कार अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार आठ लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल कालाढूंगी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई।

बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार नैनीताल से कालाढूंगी होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के बाद मंगोली पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण घायलों की जान बचाई जा सकी।

हादसे में घायल लोगों की पहचान दीपाक्षी शर्मा (40) कृष्णा नगर, गाजियाबाद, अंबिका शर्मा (16), रचित शर्मा (19), अमित शर्मा (42), पारुल शर्मा (25), हेमा शर्मा (48), कार्तिक शर्मा (23) और चालक जीतराम (45), निवासी सेक्टर 87, साईं रोड, फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। सभी को हल्की चोटें आई हैं और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वाहन की समय-समय पर जांच करवाना कितना जरूरी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने वाहन के ब्रेक और अन्य तकनीकी पहलुओं की पूरी तरह जांच करवाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।