Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
चमोली जिले के थराली के अंतर्गत लोल्टी-तुंगेश्वर सड़क से नीचे झाड़ियों से संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ जवानों के साथ थराली थाना पुलिस की टीम मौके पर जहां शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थराली के लोल्ट गांव निवासी रणजीत सिंह नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी (उम्र 52 वर्ष) ग्वालदम अंग्रेजी शराब की दुकान की लोल्टी स्थित उप शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन काम करता थ। जो कि बीते चार दिनों से लापता चल रहा था। जिसका शव मंगलवार यानी आज लोल्टी-तुंगेश्वर सड़क से नीचे खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
जब कुछ गांव की महिलाएं घास काटने के लिए जंगल गई जहां उन्हें झाड़ियों में एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई था। जिस पर महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना थराली थाने को दी। जिस पर थाने से प्रभारी थानाध्यक्ष संपूर्णानंद जुयाल मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे।
सड़क से खाई गहरी होने के चलते थराली से डीडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसकी मदद से शव को खाई से निकाला गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर पर केवल उसकी वृद्ध मां ही रहती हैं। जबकि, अन्य परिजन ऋषिकेश में रहते हैं. रणजीत सिंह के चचेरे भाई पृथ्वी सिंह और गांव के ग्राम प्रधान मुकेश गुसाईं ने बताया कि रणजीत 5 अक्टूबर की शाम से लापता चल रहा था।