अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अपनी चार बेटियों के साथ पिता ने कर ली आत्महत्या,पत्नी की एक साल पहले कैंसर से हुई थी मौत

12:50 PM Sep 28, 2024 IST | editor1
Advertisement

दिल्ली के रंगपुरी क्षेत्र में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि चारों बेटियां दिव्यांग थी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह किराये के घर से सब के शव बरामद किए है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार 50 साल का हीरालाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के घर पर रहता था जो मूल रूप से बिहार का निवासी था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हीरालाल कारपेंटर का काम करता था और उसकी पत्नी की मृत्यु एक साल पहले कैंसर की बीमारी के चलते हो गई थी। जिसके बाद से परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि रह गए थे।

Advertisement

Advertisement

बेटियां दिव्यांग थी जिस वजह से वह चल-फिर नहीं सकती थीं। जिसको लेकर हीरालाल परेशान रहने लगा। पत्नी की मौत के बाद वह परेशान रहने लगा था।।पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सीसीटीवी फुटेज में शख्स 24 तारीख को घर के अंदर जाते दिखा है। उसके बाद से घर का दरवाजा अंदर से बंद हो गया था।।चार बेटियों में एक बेटी को आंख से दिखता नही था एक को चलने की दिक्कत बाकी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इनके पास से सल्फ़ास के पाउच मिले हैं।

शुक्रवार सुबह 10 बजे दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली।।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बंद है जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की टीम को बुलाकर दरवाजे को तुड़वाया गया। पांचों के शव कमरे में पड़े हुए थे और पास में सल्फास के ओपन पाउच पड़े हुए थे, इसके अलावा कमरे के डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक और पानी की बोतल मिली थी।

दिल्ली पुलिस ने मौके पर दिल्ली FSL, सीबीआई FSL और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर की टीम से मौके का जांच करवाई। दिल्ली पुलिस का कहना है की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का जरूर लग रहा है लेकिन इन पांचो ने एक साथ ऐसा कदम कैसे उठाया? कब से इसकी प्लानिंग कर रहे थे? क्या पिता ने ही बच्चियों को जहर दिया फिर खुदकुशी की? और कई एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की असली वजह पता चल पाएगी।

चारों बेटियों के पेट और गले मे लाल कलावा बंधा हुआ था। चार बेटियों के शव पहले कमरे के डबल बेड पर पड़े थे और हीरालाल का शव दूसरे कमरे में मिला है और पांचों के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था।

पत्नी की मौत के बाद हीरालाल पूरी तरह से टूट चुका था। वह सुबह काम पर जाता था लेकिन उससे पहले सभी बेटियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करके जाता और फिर शाम को आकर सबसे पहले बेटियों की देखरेख और उनके खाने की व्यवस्था करता था। एक तरफ घर चलाने की जिम्मेदारी दूसरी तरफ चार दिव्यांग बेटियों का जिम्मा, धीरे-धीरे हीरालाल की हिम्मत जवाब देने लगी और वह परेशान रहने लग। अंत में उसने बेटियों के साथ खुदखुशी कर ली थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article