अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में ठागो के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, भोले भाले यात्रियों को लिफ्ट देकर करते थे ठगी

11:00 AM Sep 15, 2024 IST | editor1
Advertisement

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में अपने वाहनों का इंतजार करने वाले भोले भाले यात्रियों को लिफ्ट देकर यह गिरोह ठगी करता था जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर ठगी करने वाले एक गिरोह से ठगा गया सामान, पैसे तथा ठगी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है।

Advertisement

Advertisement

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 12 सितंबर को अलग-अलग लोगों ने ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दी थी जिसमें खिलानन्द नौटियाल निवासी ग्राम सभा अदनी, रौन्तल तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी ने अवगत कराया गया कि वह की सुबह करीब 7.15 बजे ऋषिकेश बस अड्डे से उत्तरकाशी जाने वाली रोडवेज का इंतजार कर रहा था, तभी बस अड्डे के गेट पर करीब 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने उन्हें सामने खड़ी सफेद रंग की गाडी में लिफ्ट देकर उत्तरकाशी पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

Advertisement

Advertisement

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसे कर ड्राइवर के साथ उसमें तीन लोग और बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने उनका आधार कार्ड मांगा इसके पश्चात सभी लोगों ने उनसे 18000 रुपए नगद लेकर लिफाफे में रख दिया फिर भद्रकाली पहुंचने पर उन्हें खाली लिफाफा पकड़ कर कर से बाहर उतार दिया।

वहीं एक अन्य व्यक्ति चैतूराम निवासी ग्राम आमोली पट्टी बारजूला कीर्तिनगर गढ़वाल ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपनी पत्नी के साथ बस अड्डा ऋषिकेश से कीर्तिनगर अपने घर जाने हेतु गाडी का इंतजार कर रहे थे। करीब सवा नौ बजे एक स्विफ्ट कार उनके पास रुकी और उन्हें श्रीनगर छोड़ने का झांसा देकर वाहन में बिठा दिया। उस समय कार में चालक सहित दो अन्य व्यक्ति बैठे थे।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर इसके बाद कार को लेकर गोरा देवी चौक ऋषिकेश चला गया। तीनों व्यक्तियों ने डरा धमका कर उनसे 43000 नकद और पत्नी के गले में पड़ी सोने की माल लूट ली और उन्हें कार से उतार दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की छानबीन करने के बाद खांडगांव अंडर पास केसमीप से तीन आरोपितों को घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 75एन- 4608 स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके नाम अब्दुल मलिक उर्फ अरमान निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली मूल चावड़ी बाजार गली नंबर-4 पुरानी दिल्ली, जगत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बासबाडा पो. सेरा थाना नंदानगर जनपद चमोली तथा मोहम्मद कासिफ निवासी मोहल्ला बल्ली मरान थाना हौज खास चांदनी चौक दिल्ली हाल निवासी इंशा अल्लाह मस्जिद थाना सिलमपुर पुरानी दिल्ली बताया।

पुलिस के मुताबिक आरोपित मोहम्मद कासिफ तथा जगत सिंह के खिलाफ देहरादून जनपद के अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। ठगों के उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के कब्जे से ठगी के करीब 34000 रुपये नगद तथा कुछ सोने का सामान बरामद हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Next Article