पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची युवती, जांच के बाद डॉक्टर ने जो बताया सुन परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन
हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने अपने चचेरे भाई पर 6 माह से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अब युवती 5 माह की गर्भवती भी है, इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के पेट में दो दिन पहले पेट में दर्द हुआ था। जिसके बाद उसके परिजन युवती को दवाई दिलाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें ऐसी बात बताई कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल जब डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला कि युवती पांच माह की गर्भवती है। डॉक्टर ने जब उन्हें पूरी बात बताई तो युवती के परिवार के लोग दंग रह गए।
जब इस मामले में युवती से पूछा गया तो युवती ने बताया कि यह घिनौनी करतूत उसके चचरे भाई की है। युवती ने बताया कि करीब 6 माह पहले जब परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे, तो उसका चचेरा भाई उनके घर आया था। उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवती का आरोप है कि इसके बाद वह उसे शादी का झांसा देकर छह माह तक दुष्कर्म करता रहा।
इसके बाद युवती के परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि युवती के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।