सरकारी नौकरी वाली लड़की ढूंढ रही अपने लिए दुल्हा, बोली काला हो या गरीब हो सब चलेगा, मोबाइल नंबर भी दिया
एक समय था लोग अपनी बेटियों की शादी के लिए रिश्तेदारों की मदद लेते थे। गांव-जवार में आज भी इसी तरह से परिजन अपनी बेटियों के लिए दुल्हा ढूंढते है। लेकिन शहरों में जाति विशेष के लोग अपने संगठन की मदद से ऐसा करते हैं या फिर मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए दूल्हा-दुल्हन की तलाश करते हैं।
लेकिन अब जमाना कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गया। अब सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी शादी के लिए विज्ञापन देने लगे हैं।
आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल पोस्ट दिखाने जा रहे हैं। इस पोस्ट के मुताबिक, सरकारी नौकरी करने वाली 29 साल की एक लड़की को अपने लिए सुयोग्य वर की तलाश है।
वह चाहे काला हो या गरीब, या किसी और जाति का, लड़की को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, पहली बार में देखने पर ऐसा लगता है कि ये फर्जी तस्वीरों के साथ झूठा विज्ञापन बनाया गया है। इसकी पुष्टि उत्तरा न्यूज नहीं करता।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है कि लड़की का नाम दिव्या शर्मा है, जो 29 साल की है। दिव्या को अपनी शादी के लिए किसी भी जाति का लड़का चलेगा।
आगे इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि 'मैं सरकारी नौकरी करती हूं, शादी के लिए लड़का चाहिए गरीब या फिर काला भी चलेगा। बस मुझे खूब प्यार करे। कोई है तो कमेंट में बताओ।' आगे नोट में लिखा है कि मुझसे बात करने के लिए फोटो को लाईक, शेयर करके कमेंट में नाम लिखें, मैं खुद आपको फॉलो करुंगी।
साथ ही साथ लिखा है कि शादी करने के लिए वॉट्सएप पर मेसेज करें।
इतना ही नहीं इस लड़की ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया है। हालांकि, ज्योति कुमारी नाम से बने इस अकाउंट को जब हमने चेक किया तो पाया कि इस प्रोफाइल से अक्सर इस तरह के पोस्ट ही शेयर किए गए हैं।
ज्योति के इस प्रोफाइल पर अलग-अलग लड़कियों के नाम, उम्र और जाति मेंशन है। इसमें तस्वीरें भी अलग हैं। लेकिन कई लड़कियों की तस्वीरों पर मोबाइल नंबर सेम है।
इसकी देखकर लगता है कि या तो यह फर्जी है या फिर ये किसी मैट्रिमोनियल चैनल का है। उत्तरा न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है और हम आपसे अनुरोध करते है कि आप इस नंबर पर मैसेज करने से बचें।