राजस्थान में दिखा खौफनाक मंजर, एक पल में परिवार के आधे से ज्यादा लोगों की हो गई मौत, जाने कैसे
राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के आधे से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह परिवार हरियाणा का रहने वाला है और बालाजी के दर्शन के लिए दौसा के मेहंदीपुर जा रहा था।
इस दौरान एक्सप्रेस वे पर मेंटेनेंस के लिए एक गड्ढा खोदा गया जो रात में चालक को नहीं दिखाई दिया और उसकी कार इस में गिर गई और कई बार कार पलटी। कार सवार तीन लोगों ने तुरंत दम तोड़ दिया हादसा देर रात करीब 10:00 बजे भैड़ोली के पास हुआ।
इस हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि नारनौल के रहने वाले 60 साल के विद्यानंद अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। जब कार पलटी उससे कुछ देर पहले ही पूरे परिवार ने ढाबे पर खाना खाया था और उसके बाद परिवार आगे के लिए रवाना हुआ। इस दौरान जब कार एक्सप्रेसवे से गुजरी तो चालक को गड्ढा नहीं दिखाई दिया।
बताया जा रहा है गड्ढे से सुरक्षा के लिए जो बेरिकेट लगाए गए थे, वे काफी दूर रखे थे। इस कारण यह हादसा होना सामने आया है।
इस हादसे में विद्यानंद उनके 30 साल के बेटे शुभम और बेटी सोनिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी संतोष देवी और 6 साल के बच्चे कारव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कार चला रहे चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हुए इस हदसे के बाद मृतकों के शवों को रैणी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है।