हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के abu में हुआ बड़ा धमाका  हादसे में झुलसे 12 लोग

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ABU में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में झुलसे 12 लोग

11:51 AM Nov 13, 2024 IST | editor1
Advertisement

मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में मंगलवार की देर शाम को एबीयू प्लांट में अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे इस दौरान मैनेजर सहित 12 लोग झुलस गए। इस मामले की सूचना मिलने के बाद राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement


मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा कि रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाया गया था। इस दौरान मदर यूनि में एक छोटा ब्लास्ट हुआ है। इस यूनिट को ABU कहते हैं। अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। 2 लोग 50 फीसदी से कम झुलसे हैं। इसमें दो लोग 20 फीसदी झुलसे हैं। इनके अलावा 3 लोगों को अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने अस्पताल में रखा गया है।

Advertisement

यह धमाका इतनी तेज था कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर 1 किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। यह हादसा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में हुआ। आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम को एक प्लांट में अचानक तेज धमाका हुआ और आग लग गई। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे 11 मजदूर और मैनेजर झुलस गए।

Advertisement


घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा है। घायलों का उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में एक महीने से शटडाउन चल रहा था। साफ-सफाई करने के दौरान मंगलवार देर शाम को गैस लीकेज हुई। प्लांट में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी।


रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे अजय शर्मा, हरिशंकर, इरफान, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। यहां उनकी नाजुक हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है। अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के कारण फट गई।


वहीं, मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित रिफाइनरी की एक यूनिट में मंगलवार देर शाम को सप्लाई के दौरान अचानक धमाका हो गया। इसके बाद आग लग गई। प्लांट में काम कर रहे प्रोडक्शन मैनेजर सहित 12 मजदूर झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर बचाव दल पहुंचा और प्लांट मे लगी आग पर दो घण्टे मे काबू पाया गया।

Advertisement
×