हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
चलते ट्रक में हुआ भीषण अग्निकांड  चालक परिचालक ने बमुश्किल बचाई जान

चलते ट्रक में हुआ भीषण अग्निकांड, चालक परिचालक ने बमुश्किल बचाई जान

02:31 PM Nov 25, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक में रखे लाखों रुपए का सामान को जलने से बचा लिया।

Advertisement

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के पास अब्दुल कलाम चौक पर एक ट्रक में आग लग गई। सूचना के बाद तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर उन्होंने देखा कि ट्रक में भीषण आग लगी हुई थी, जिसके बाद फायर यूनिट द्वारा तत्काल मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त ट्रक के केविन में लगी। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका और ट्रक में लगी आग को फैलने से भी रोका गया।

Advertisement

Advertisement


गनीमत रही कि आग डीजल टैंक की तरफ नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं फायर यूनिट की सतर्कता और तत्काल कार्रवाई से डीजल टैंक और ट्रक में रखा लाखों रुपये का सामान जलने से बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर सामान लेकर जा रहा था, मंगलौर बाईपास पर अचानक ट्रक के केबिन से धुआं निकलता देख ट्रक चालक और परिचालक द्वारा वाहन को सड़क पर खड़ा कर कर दिया गया व दोनों नीचे उतर गए।

इसी बीच ट्रक में तेजी से आग फैल गई, बताया जा रहा कि आग लगने से ट्रक के केविन आदि जल गए, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह ट्रक के केबिन में लगे वायरो में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ट्रक चालक ओमकार सिंह निवासी ऋषिकेश और परिचालक गुलाब सिंह निवासी उत्तर प्रदेश होना बताया गया है। ट्रक स्वामी गुरमीत सिंह निवासी ऋषिकेश भी मौके पर पहुंचे। वाहन स्वामी ने फायर सर्विस की तत्काल कार्रवाई की सराहना की।

Advertisement