Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तरकाशी के हर्षिल बाजार में स्थित एक आवासीय मकान व दुकान में अचानक अग्निकांड हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन अग्निकांड से भारी नुकसान की आशंका है। वहीं लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बीते देर रात हर्षिल बाजार में करीब 100 साल पुराने लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते मकान व दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पर सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया।
अग्निकांड की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी, गंगोत्री से भी टीम रवाना हुई। अग्निकांड से मकान के साथ दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत व माधवेंद्र रावत ने शासन व प्रशासन से अग्निकांड पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। मकान और दुकान एक ही भवन में थे, जिसमें आग लग गई।वहीं क्षेत्र में अधिकांश भवन लकड़ी के ही बने होते हैं, जिस कारण काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।