अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तरकाशी के हर्षिल में आवासीय मकान व दुकान में लगी भीषण आग

02:03 PM Sep 07, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तरकाशी के हर्षिल बाजार में स्थित एक आवासीय मकान व दुकान में अचानक अग्निकांड हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन अग्निकांड से भारी नुकसान की आशंका है। वहीं लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार बीते देर रात हर्षिल बाजार में करीब 100 साल पुराने लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

Advertisement

Advertisement

आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते मकान व दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पर सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया।


अग्निकांड की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी, गंगोत्री से भी टीम रवाना हुई। अग्निकांड से मकान के साथ दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत व माधवेंद्र रावत ने शासन व प्रशासन से अग्निकांड पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। मकान और दुकान एक ही भवन में थे, जिसमें आग लग गई।वहीं क्षेत्र में अधिकांश भवन लकड़ी के ही बने होते हैं, जिस कारण काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article