Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में अग्निकांड हो गया। यह आग राजकुमार रोड पर माई ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी थी। बताया जा रहा है कि शोरूम में खड़ी सभी गाडियां जलकर खाक हो गई हैं।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस पूरे हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई है।
बेंगलुरु में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 5.30 की बताई जा रही है। आग लगते ही पूरे शोरूम में हड़कंप मच गया था। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।।सभी लोगों ने जैसे-तैसे शोरूम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन शोरूम में काम करने वाली एक सेल्स गर्ल अंदर ही फंस गई। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।
घटना की मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के काम में जुट गई। काफी घंटों की मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। अंदर फंसी सेल्स गर्ल प्रिया (20) की भी जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसे पूरे हादसे में शोरूम मलिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
शोरूम के अंदर मौजूद सभी 45 स्कूटर जलकर खाक हो गए हैं। सेल्स गर्ल की मौत के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.।।