अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पीडब्ल्यूडी दफ्तर में हुआ भीषण अग्निकांड, दस्तावेज जलकर हुए खाक

04:33 PM Nov 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

पिथौरागढ़: डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में भीषण अग्निकांड हो गया। आग से कार्यालय की बिल्डिंग जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। कार्यालय में रखा सारा सामान और दस्तावेज भी जल चुके हैं। आग की घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement


बताया जा रहा कि रविवार को कार्यालय की छुट्टी होने के चलते ऑफिस बंद था। ऑफिस के अंदर से धुआं निकलता देख, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कई घंटे की मशक्त के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोक निर्माण विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

Advertisement

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की सूचना अग्निशमन को दी गई, लेकिन एक ही गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में उसका पानी खत्म हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद एसएसबी कैंप कार्यालय से गाड़ी में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

कार्यालय के अंदर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में भी भीषण आग लग गई, जिसके चलते आग और अधिक फैल गई। बताया जा रहा है कि कार्यालय में रखे लाखों रुपए के समान और विभागीय दस्तावेज पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं। फिलहाल आग के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्टिक माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article