बिहार के बेगूसराय स्थित बारौली जंक्शन पर शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें रेलवे पोर्टर की जान चली गई। मृतक की पहचान अमर कुमार राव के रूप में हुई है जो सोनपुर रेलवे डिविजन के तहत स्टेशन पर कार्य करता था।यह हादसा तब हुआ जब अमर राव प्लेटफार्म पांच पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे और लखनऊ बारौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ जंक्शन से स्टेशन पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई जब अमर राव ट्रेन के दो डिपो के बीच कपलिंग खोलने की कोशिश कर रहे थे।इसी दौरान, ट्रेन अचानक रिवर्स हुई और अमर दो डिब्बों के बीच फंस गए। यह घटना देखकर मौजूद लोग शोर मचाने लगे, लेकिन ट्रेन चालक ने स्थिति को संभालने के बजाय तुरंत ट्रेन छोड़कर घटनास्थल से भाग गया, जिससे अमर को बचाने का कोई प्रयास नहीं हो पाया।घटना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है जिसमें अमर राव दो डिब्बो के बीच फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि वहां पर मौजूद लोग मोबाइल से तस्वीरें लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ताकि ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो और इसके लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं।आपको बता दे की अमर राव को यह नौकरी अनुकंपा के तौर पर मिली थी। 5 साल पहले उनके पिता भी रेलवे के कर्मचारी थे और उनकी मौत हो जाने के बाद यह नौकरी अमर राव को मिली थी।दर्दनाक हादसा!बिहार के बेगूसराय में बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के शंटिंग के दौरान एक पोर्टर की मौत हो गई. ये हादसा सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर हुआ है. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान पोर्टर हादसे का शिकार हो गया#bihar… pic.twitter.com/sMaxmOUr5I— NDTV India (@ndtvindia) November 9, 2024