Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश है जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा इतना दर्दनाक बताया जा रहा है कि हर कोई इसे देखने के बाद हैरान है। लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जहां डुरबुक के पास एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इस बस हादसे में 22 लोग से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी बताई जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस दुर्घटना जब हुई तो इसमें 25 लोग सवार थे। यह बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी। जहां यह बस डुरबुक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हालांकि इनमें से कुछ की हालत ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने कहा कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी
इसी वक्त यह हादसा हो गया।
पुलिस प्रशासन की टीम राहत और बचाव कर में लगी हुई है। घायलों का अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है और डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। दरअसल यह बस लैमडन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेह की बताई जा रही है। इसमें स्कूल के टीचर और कर्मचारी भी सवार थे इस बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JK 10A 7004 बताया जा रहा है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। हालांकि, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।