For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा  10 युवक करंट से झुलसे   पांच की हालत गंभीर

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 10 युवक करंट से झुलसे , पांच की हालत गंभीर

12:07 PM Sep 14, 2024 IST | editor1

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के डीह के पास गंगा नदी के किनारे रेत से अलग गंगाजल में शुक्रवार की रात को गणेश मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवक करंट की चपेट में आ गये। पांच युवकों को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

Advertisement

वही उसके साथ के अन्य परिजन उनको लेकर निजी अस्पताल चले गये। बताया जा रहा है हादसे में 10 लोग झुलसे हैं।

Advertisement

कछवां नगर पंचायत के शंकरपुर वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में श्री गणेश समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार की देर शाम के समय समिति के लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले थे।

Advertisement

मूर्ति को लेकर नगर में भ्रमण करने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग कछवां डीह गंगा किनारे रेत से अलग बने एक गड्ढे में स्थित गंगा नदी के जल में मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। रास्ते में वाइपर से बिजली का तार उठते समय करंट लगने से कई लोग झुलस गए।

इस दौरान पांच लोग यल श्रेयांश (18), कृष्ण रस्तोगी (18), करेजा गुप्ता (19), आकाश गुप्ता (20), मुन्नू (18) निवासी कछुआ बाजार को उपचार के लिए कछवां क्रिश्चियन कॉलेज में भर्ती कराया गया। अन्य लोगों को परिजन निजी अस्पताल ले गये बताया जा रहा है कि 10 लोग झुलसे है। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग को लाइट काटने के लिए सूचना दिया गया था। इसके बाद भी विसर्जन के समय बिजली नहीं काटी गई। जिससे हादसा हो गया।

Advertisement
×